भोपाल। गोविंदपुरा रास्ते में बीएससी की छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छात्रा के विरोध करने पर जब युवक नहीं माना तो छात्रा ने शोर मचा दिया। यह देखकर लोग इकट्ठा हो गए तो युवक मौके से फरार हो गया। साथियो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बरखेड़ा पठानी इलाके में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती एक निजी कॉलेज से बीएससी कर रही है। मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे वह अपनी सहेली के साथ कॉलेज से घर जा रही थी। सहेली ने युवती को बरखेड़ा पठानी में उसके घर के पास उतर दिया था। युवती पैदल अपने घर की और जा रही थी। रास्ते में शादाब अली और आसिफ नाम के युवक बाइक पर आए और युवती को अकेले देखकर छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास लोग मदद के लिए आ गए। यह देखकर आसिफ भाग गया। जबकि लोगों ने शादाब अली को पकड़कर पहले पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया