एक दुकान पर अचानक पहुंचकर ली विद्युत प्रदाय एवं कटौती की जानकारी
भोपाल : गुरूवार, जुलाई 16, 2020, 18:31 IST
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत मण्डल के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खराब एवं जले ट्रांसफार्मर तथाविद्युत मीटर बदलने में विलंब नहीं हो तथा नागरिकों को निर्बाध विद्युत प्रदाय सुनिश्चित किया जाए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर भोपाल से ग्वालियर जाते समय विद्युत विभाग के गुना भण्डारगृह का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से खुले में रखे ट्रांसफार्मर्स एवं मीटर्स की स्थिति जानी। उन्होंने निर्देशित किया कि खराब विद्युत मीटर एवं ट्रासफार्मर शीघ्र दुरूस्त कराए जाएं तथा मीटर टेस्टिंग के कार्य समय-सीमा में सुनिश्चित करें।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने एक फोटो कॉपी की दुकान में अचानक पहुँचकर दुकानदार एवं दुकान में मौजूद अन्य व्यक्तियों से भी विद्युत प्रदाय व्यवस्था की जानकारी ली।