ओबैदुल्लागंज ब्लॉक में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आज 70 लोगों के जाँच हेतू लिए गए सैंपल ।
15 जुलाई 2020, अमित श्रीवास्तव ओबेदुल्लागंज
ब्लॉक ओबेदुल्लागंज अंतर्गत 14 जुलाई की रिपोर्ट अनुसार औद्योगिक नगर मंडीदीप, नगर ओबेदुल्लागंज, एवम् ग्राम सलकनी में एक एक मरीज कोरोना पॉजिटिव आए थे।
जिनमें से 2 मरीज को तुरंत ही उपचार हेतु रायसेन शिफ्ट कर दिया गया था, एक महिला पूर्व से ही जेपी अस्पताल भोपाल में भर्ती थी।
तीनो मरीजों के कॉन्टैक्ट में आए व्यक्ति एवम् परिजनों के आज सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए है।जिसमे मंडीदीप से 29, ओबेदुल्लागंज से 30, और ग्राम सलकनी से 16 सैंपल , कुल 75 सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए है।
इनकी रिपोर्ट कल तक आने की संभावना है।