इछावर मे आज फिर मिली कोरोना पाँजेटिव एक महिला, इछावर मे अब कोरोना पाँजेटिव की संख्या तीन हुई ।।

10 जुलाई 2020

इछावर से बडी खबर। जलील खाँन 

इछावर  के  वार्ड क्रमांक 5 कुमार मोहल्ला निवासी महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई क्रमांक 5  कुम्हार पुरा मे एक महिला की कोरोना   पाँजेटिव रिपोर्ट आने से इछावर मे हडकम मच गया  महिला ने इछावर मैन बाजार मे एक प्राइवेट क्लीनिक पर दो दिन अपना इलाज भी कराया था उस डॉक्टर का भी सैंपल लिया गया वही महिला पड़ोस में ही खाना बनाने जाती थी वहां के लोगो के  सैंपल लिया गया है  तथा महिला का पुत्र  एक कपड़े की दुकान पर कार्य करता था उसका भी सैंपल लिया गया है।   

इछावर डाँँ बी.एम.ओ. डॉ भारत भूषण शर्मा  का कहना है कि कोरोना की माहमारी खासी बुखार की जाँच घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच की कर रही है इसी दौरान महिला का मामला सामने आया।और उसकी जाँच की तो वह कोरोना पाँजेटिव निकली। 

अब इछावर मे कोरोना पाजिटिव की संख्या 3 हो गई है। इछावर के वार्ड क्रमांक 5 कुम्हार पुरा निवासी महिला की कोरोना रिपोर्ट आने से नगर में एक बार फिर हड़कंप समझ गया । 

 एसडीएम ब्रजेश सकसेना, थाना प्रभारी राजेन्द्र व्यास,और स्वास्थ्य विभाग के डाँ भारत इछावर तहसीलदार फातमा जिया स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी।

इछावर  नगर मे दूसरा  कंटेनमेंट एरिया बनाए जाने की तैयारियां चल रही थी। जहाँ आसपास के इलाके को सील किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »