भोपाल : गुरूवार, जुलाई 9, 2020, mpinfo
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा आज सुबह उज्जैन में त्वरित कार्रवाई कर उत्तरप्रदेश निवासी दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को पकड़कर गिरफ्तार किये जाने पर उज्जैन एवं प्रदेश पुलिस को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनकी आज प्रात: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भी चर्चा हुई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि राज्य सरकार उत्तरप्रदेश सरकार के निरंतर संपर्क में है। अपराधी को उत्तरप्रदेश पुलिस को सौंपने के लिए दोनों राज्य सरकार की पुलिस आगामी आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं।