8 जुलाई 2020, इछावर, जलील खान
नगर मे इस समय कोरोना संक्रमण का खतरा बढता दिखाई दे रहा है वही इछावर नगर के गली मोहल्लो व बाजार मे दूकानदार हो या ग्राहक मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही किया जा रहा नगर मे लोग कोरोना की महामारी को गभीरता से नही ले रहे यही वजह है । की लोग बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेसिंग के नियमो जेब मे रख कर दूकानो पर बिना मास्क सामान खरीदते दिखाई दे रहे हे वही केई दूकानो पर जैसे खाद,बीज किराना, कपडा व सराफा सब्जी फाल की दुकानों पर लोगो बैठे व खडे बिना मास्क के दिखाई दे रहे है। जहाँ दूकानो पर सोशल डिस्टेसिंग व मास्क पालन नही किया जा रहा हे ऐसा लगता ।
यहाँ पर नियमो का पालन करने वाला कोई नही शुरुआत मे जरूर प्रशासन ने इछावर नगर परिषद के कर्मचारियों को नगर मे जगह-जगह पांइट बनाकर कर्मचारियों की तैनाती की थी और यही वजह थी की उस समय प्रशासन भी सख्ती के चलते इछावर नगर मे कोरोना संक्रमण का पीडित एक भी नही था लेकिन अब इछावर मे भी इस समय दो कोरोना पाँजेटिव की संख्या हो गई। लेकिन लोग इसके बाद भी अंजान बने हुये है और इस महामारी को गंभीरता से नही ले रहे । यही वजह है की इछावर के वार्ड क्रमाक 6दिवाडिया फाटका को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। जिससे यहाँ कोई भी व्यक्ति अंदर से बाहार व बाहार से अंदर नही आ जा सकेंं। लेकिन इस कंटेनमेंट एरिया मे इसका पालन भी एरिया के लोगों द्वारा नही किया जा रहा है । और लोग की आवक जावक जारी है। वही इछावर के लोगो सहित आसपास के रहने लोगो को इस बात का भी डर सता रहा है । की कही कोरोना और विस्फोटक न बन जाये जिससे की और लोग इसका शिकार न हो जाये । प्रशासन व इछावर सहित कंटेनमेंट एरिया के लोगो को सतर्क रहाने की जरूत है।और अपना ख्याल खुद रखने की जरूत है। जिससे हम और आप कोरोना महामारी की बीमारी से बच सके । दैनिक राजधानी समाचा पत्र आप सभी इछावर के लोगो से अपील करता है ।आप जहाँ भी रहे अपने आपको सूरक्षित रहे अपना एवं अपने परिवार का ख्याल रखे ।