3 जुलाई 2020, इछावर, जलील खान
शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे इछावर-नसरुल्लागंज हाईवे पर नादान के नजदीक दो चार पहिया वाहनों मे आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमे मार्बल और टाइल्स से भरा ट्रक पलट गया। ड्राइवर और हेल्पर को गंभीर चोटें आई जिन्हें 108 वाहन से इछावर अस्पताल ले जाया गया है।
मार्बल टाइल्स से भरा ट्रक क्रमांक RJ 03 GA 3707 जोकि बताया जा रहा की राजस्थान से होशंगाबाद जा रहा था सुबह छह बजे सनकोटा के पास नादान घाट पर हुआ भयानक हादसा जिसमें ड्राइवर, हेल्पर गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें 108 की मदद से इछावर अस्पताल रेफर किया गया जानकारी के अनुसार रेत का भरा डम्फर जो की नसरुल्लागंज की ओर से आ रहा था उसने टक्कर मारी जिससे ट्रक खाई में जा गिरा।
क्षतिग्रस्त हुआ डंपर को ड्राइवर लेकर फरार हो गया।था ।