1 जुलाई 2020,
इछावर ब्रेकिंगःः इछावर से जलील खाँन की रिपोर्ट।
आखिर सिहोर के इछावर में दस्तक दे दिया कोरोना ने इछावर का पहला मामला आया सामने इछावर के दिवड़िया फाटक निवासी युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई ।
स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क CMHO डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने जानकारी देते हुए इछावर BMO डॉक्टर भारत भूषण शर्मा को बताया कि इछावर के दिवड़िया फाटक निवासी व्यक्ति की जांच आज कोरोना पॉजिटिव आई है इछावर स्वास्थ विभाग लगा मोके पर जाकर परिवार के सेम्पल लेने में ओर पॉजिटिव वयक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ओर ट्रेवल हिस्ट्री के संपर्क कर पुछताछ की जा रही है। कोरोना पाजेटिव यूवक चकलदी मे शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। इछावर नगर मे मिले पहले पाजेटिव कोरोना पीडित परिवार को क्वारंटाइन किया गया वही आसपास की तीन गलियो व समद भाई पिंंडारे के मकान से दिवाडिया की और जाने वाले मैन रोड दूध डेरी तक इलाके को सील कर दिया गया है इछावर स्ववास्थ विभाग इछावर एसडीएम तहसीलदार नगरपालिका अधिकारी सहित कर्मचारी मामले को लेकर निगाहे जमाये हुये है।