28 June 2020, जलील खान, इछावर
भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूका कमलनाथ का पुतला
नगर के पान चौराहे पर आज बीजेपी भाजपा के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया ।
पुतला दहन करते हुए भाजपाइयों ने विरोध प्रकट करते हुए कहाँ है कि यूपीए सरकार में जब कमलनाथ वाणिज्यकर मंत्री थे । तब उन्होंने तब उन्होंने दलाली की थी । जिसका जीता जागता उदाहरण है कि चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन में करोड़ो रूपये दिया था । ऐसी नीतियों के खिलाफ भाजपा का गुस्सा फूटा । वही इछावर के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला दहन किया गया । इस दौरान इछावर विधायक पुत्र विष्णु वर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू नगर,कैलाश सुराणा,युवा नेता अतिराज खीची,मांगीलाल सेन,डॉ बाबू मोसाय,सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।