22, जून 2020, टिमरनी, विजय रामटेक
बैंक के पास पार्किंग व्यवस्था ना होने से रोड पर वाहन खड़े किए जाते हैं
रहटगांव तहसील मे जो बैंक संचालित होती है जिन बैंकों के पास स्वयं का भवन तो नहीं परंतु किराए के भवन में यह बैंक संचालित की जाती है ।परंतु इन बैंकों के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण बैंक खाता धारक अपने वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है पुरानी पंचायत भवन के पास बैंक ऑफ इंडिया है जिसके पास भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन पूरे रोड पर खड़े कर दिए जाते हैं ।वहां से ग्रामीणो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।बैंक में पेयजल व्यवस्था भी नहीं है नहीं शौचालय की व्यवस्था है ।इसलिए बैंक ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन तथा बैंक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।