9 जून 2020, अनूप श्रीवास्तव
दिल्ली में छूट और टेस्टिंग पर नाराज दो साल का बच्चा, केजरीवाल सरकार के खिलाफ याचिका
दिल्ली में कोरोना की तेज होती स्पीड के बीच लगभग सभी किस्म की गतिविधियां खोल दी गई हैं. बाजार से मॉल तक, मंदिर से मस्जिद तक सबकुछ खुल गया है. जहां लोग इससे राहत महसूस कर रहे हैं तो एक दो साल के बच्चे ने गहरी चिंता जाहिर की है. इस बच्चे ने लॉकडाउन में छूट और दिल्ली में टेस्टिंग व्यवस्था पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है.दो साल के बच्चे ने अपने पिता के जरिये दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली में बिना लक्षण वाले लोगों की टेस्टिंग पर रोक से हालात बिगड़ गये हैं. इसके अलावा बेड और वेंटिलेटर्स जैसी सुविधाओं की कमी ने भी स्थिति चिंताजनक बना दी है.