4 जून 2020, जबलपुर
रात 2 बजे दामाद ने ससुर की हत्या
कुडंम थाना क्षेत्र के समीप ग्राम कुहानी देवरी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध अपनी बेटी की ससुराल भैंसवाही में आयोजित पूजा कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. कार्यक्रम उपरान्त ससुर ने बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए दामाद से आग्रह किया. इस बात को लेकर दामाद ने विवाद करते हुए पत्नी के सामने ही उसके पिता के सिर पर लकड़ी में होल करने के औजार से जानलेवा हमला किया और हाथापाई में ससुर के सीने पर सवार होकर अपने ससुर का गला दबा दिया जिससे ससुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दामाद को हिरासत में लेकर प्रकरण कर जांच शुरू कर दी!
पूछताछ के दौरान मृतक की बेटी भारती ने पुलिस को बताया कि उसे मायके ले जाने की बात को लेकर उसके पिता और पति के बीच रात 2 बजे के करीब विवाद शुरू हुआ था. पिता और पति दोनों नशे की हालत में थे जिससे दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई.
भारती ने बीच-बचाव किया तो पति ने उससे भी मारपीट की फिर नुकीला औजार उठाकर लगातार वार किया और पिता के सीने पर जाकर गला दबाकर हत्या कर दी!