3 जून 2020, हरदा, विजय रामटेक
हरदा कलेक्टर श्री अनुराग बर्मा ने निर्माण का किया निरीक्षण
ग्राम पंचायत नजरपुरा में मनरेगा के अंतर्गत तालाब का निर्माण टिमरनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नजरपुरा में मनरेगा के अंतर्गत तालाब निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस तालाब में जो मजदूर दूसरे राज्य प्लायन कर रहे थे उन्हें अपने ही गांव में मनरेगा के अंतर्गत काम दिया जा रहा है। इसके निरीक्षण करने पहुंचे माननीय कलेक्टर महोदय अनुराग वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप जाधम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका मेहरा निरीक्षण करने पहुंचे। जिन्होंने मजदूरों से बात की और उन्हें कहा कि अब आप लोग दूसरे राज्य काम करने जाओगे कि नहीं तब मजदूरों ने कहा कि अगर साहब हमें काम मिलेगा तो हम बाहर क्यों जाएंगे हम अपने परिवार के साथ रहकर अपने गांव मे ही रहेंगे और यहीपर कार्य करेंगे परंतु कुछ मजदूरों ने कहा कि सब हमें ₹190 जो मिल रहा है वह कम से कम ₹200 कर दिया जाए तो हमें खुशी होगी। माननीय कलेक्टर महोदय ने ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किए जा रहे इस कार्य की बहुत सराहना की तथा लोकेशन देख कर बहुत खुश हुए कि यह तालाब सबसे अच्छा रहेगा।