भीषण गर्मी में भी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं प्याऊ

30 मई 2020, नसरुल्लागंज ( सिहोर )
दिव्यांश राठौर

भीषण गर्मी में भी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं पानी प्याऊ

नगर नसरुल्लागंज में पानी की प्याऊ इन दिनों शासन के द्वारा मिली छूट मैं दुकानें तो खुली लेकिन इस गर्मी के मौसम में दूर-दूर से बाजार करने आ रहे ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो रहा एक तरफ भीषण गर्मी अपना दबदबा दिखा रही वहीं नगर नसरुल्लागंज में नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष लगाए जाने वाली प्याऊ कहीं नजर नहीं आ रही जबकि जेष्ठ महा का रोहिणी चल रहा है गर्मी बढ़ती जा रही है लॉक डाउन के चलते नगर में संपूर्ण मिष्ठान दुकान बंद है नगर नसरुल्लागंज में ग्रामीण अंचल से आते हैं लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूरन दुकानों से पानी के पाउच लेने पढ़ रहे हैं जबकि नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष प्याऊ के नाम पर भारी भरकम खर्चा डालकर बिल वाउचर लगाए जाते हैं एवं शासन को चपत लगाई जाती है व गर्मी शुरू होते ही नगर परिषद के द्वारा पानी प्याऊ लगा दिए जाते थे परंतु इस बार प्याऊ दिखाई नहीं आ रहे हैं जबकि स्वयं सेवी द्वारा भी नगर के बस स्टैंड पानी की टंकी शोपीस नजर आ रही है जबकि नगर नसरुल्लागंज मंडी में इस समय तुलाई जोरों पर चल रही है किसानों के ट्रैक्टर ट्राली ओं की रोड पर बड़ी मात्रा में लाइने देखने को मिल रही है वही किसान पानी की बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहा है या घर से पानी ला कर अपने लोगों को पिला रहा है जबकि मुख्यमंत्री जी का गृह क्षेत्र होने के बावजूद भी इस भीषण गर्मी में जनता पानी को तरस रही है वही नगर प्रशासन ने इस समय सब्जी मंडी बस स्टैंड पर संचालित की है इस कड़कड़ाती धूप में ग्रामीण अंचल से भी लोग सब्जी बेचने खरीदने आते हैं बे भी नगर में पानी को तरसते नजर आ रहे हैं
इनका कहना
नगर परिषद सीएमओ पहलाद मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया नगर में लाग डाउन,व कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए पानी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »