27 मई 2020, इछावर, जलील खान
इछावर थाने में पदस्थ डीएसपी मनीष राज की विदाई समारोह के अवसर पर उन्हें प्रोत्साहन पत्र ,फूल माला ,श्रीफल से सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया।
डीएसपी मनीष राज ओर उनकी टीम ने जिस प्रकार से इछावर थाना क्षेत्र सहित पूरे विकासखंड को कोरोना जैसी महामारी से बचाया है वह काबिले तारीफ है।
उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाजसेवी कमल सिंह खींची ,चंद्रपाल सिंह दरबार ,दशरथ सिंह, मोर सिंह दरबार ,देवेंद्र वर्मा ,शंकर जयसवाल, अतिराज सिंह, डॉक्टर बाबूमोशाय , कमल मेवाड़ा आदि साथी एवं दरबार फैंस क्लब, मानव सेवा समिति , हूप क्लब आदि सामाजिक संगठनों द्वारा समस्त पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गणों का पुष्प वर्षा कर बहुत-बहुत स्वागत किया गया।