शिरडी साईं बाबा के दर्शन हुए आसान, रेलवे आपको टिकट के साथ देगा ये सुविधा
शिरडी संस्थान अौर रेलवे की ओर से शुरू की गई इस सेवा के माध्यम से यात्री रेलवे टिकट के साथ ही दर्शन पास बुक कर पाएंगे. इससे मंदिर में दर्शन करना आसान होगा.
महाराष्ट्र के शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने वालों को अब राहत मिलेगी. भारी भीड़ के चलते परेशानियां झेलने वालों को अब रेलवे टिकट के साथ ही दर्शन पास की सुविधा भी मिलेगी. शिरडी संस्थान और रेलवे की ओर से शुरू की गई इस सेवा के माध्यम से यात्री रेलवे टिकट के साथ ही दर्शन पास बुक कर पाएंगे. इससे मंदिर में दर्शन करना आसान होगा.गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले श्रद्धालुओं को परेशानी से निजात दिलाने के लिए शिरडी में साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने एक नया मास्टर प्लान तैयार किया है, जो भक्तों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मुहैया कराएगा.
मंदिर परिसर में एयरपोर्ट जैसा ही चेक इन काउंटर होगा. जहां पर करीब 40 काउंटर होंगे. यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए पास लेकर मंदिर परिसर में दाखिल होंगे. अंदर आने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन का सही समय बता दिया जाएगा.मंदिर में हर घंटे के दर्शन के हिसाब से बॉक्स बनाने का भी प्लान है. यहां श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था होगी. यहां मंदिर ट्रस्ट की तरफ से उन्हें फ्री में चाय और बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया जाएगा ।।
-सोनू चौबे