27 मई 2020, रायसेन, अमित श्रीवास्तव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित कर प्रवासी मजदूरों को भोजन तथा पेयजल उपलब्ध कराया गया
मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सरैया के निर्देषन में 21 से 25 मई 2020 तक जिले एवं तहसीलों की सीमीओं पर श्रमिकों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए। इन हेल्प डेस्क तथा विधिक सहायता शिविर में कोविड महामारी की आपदा की घड़ी में दूर-दराज से पैदल आने वाले मजदूरों को पैरालीगल वॉलेंटियर्स के सहयोग से कोविड-19 संक्रमण से बचाव की जानकारी देते हुए भोजन एवं पेयजल उपलब्ध कराया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री भूपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए जिले की खरबई पुलिस चौकी स्टैण्ड, तहसील बरेली और गैरतगंज के हाईवे पर विधिक सहायता षिविर का आयोजन किया गया। हाईवे से बसो, ट्रकों एवं तीन पहिया वाहनों, मोटरसाईकिल के माध्यम से तथा पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोककर उन्हें सोषल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जानकारी दी गई तथा स्वल्पाहार, पेयजल आदि वितरित किये गये। साथ ही उन्हे भोजन, परिवहन, अन्य बुनियादी सुविधाओं के संबंध में नेषनल लीगल फ्री हेल्पलाईन नंबर 15100 पर संपर्क करने के लिए कहा गया। सहायता षिविर में प्रवासियों के आवागमन को व्यवस्थित बनाने के उद्देषय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायसेन द्वारा प्रवासियों की मदद के लिए आवष्यकतानुसार सत्तू, चने, नमकीन, मुरमुरा, बिस्कुट, पेयजल का वितरण किया गया। इन षिविरों के माध्यम से कुल 4186 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। हेल्प डेस्क तथा शिविर में पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्री तारिक पाषा, कु. राजकुमारी, कु. ज्योति कुषवाह, श्री रामकुमार शर्मा, श्री संजय चौहान सहित अन्य वॉलेंटियर्स द्वारा सहयोग किया गया।