26 मई 2020,इछावर, जलील खान
इछावर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कालापीपल में ग्राम के सरपंच एवं सचिव की मनमानी से ग्राम में गरीब मजदूरों का हो रहा है शोषण।
ग्राम कालापीपल जनपद पंचायत के अंतर्गत निर्मला निर योजना के अंतर्गत मजदूरों से कार्य न कराकर जेसीबी मशीन से कुऐ के आसपास पूरनी का कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच द्वारा ग्राम के मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।
जब इस संबंध में इछावर जनपद पंचायत के सीईओ आयुषी गोयल से जानकारी चाही गई । तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हम वाइट के लिए अधिकृत नहीं हैं। और हमें आप यह वीडियो भेज दो हम कार्रवाई कराएंगे.।
ग्राम कालापीपल के मजदूर का कहना है कि हमें लंबे समय से कोई कार्य जनपद पंचायत द्वारा नहीं दिया जा रहा जिससे हम मजदूर बहुत ही परेशान हैं।