23 मई 2020, नसरुल्लागंज ( सिहोर )
दिव्यांश राठौर
टिड्डी दल से फसल नुकसान को देखने पहुंचे जिला कलेक्टर
नसरुल्लागंज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पहुंचा टिड्डी दल।
किसानों में फैला भय का माहौल नगर प्रशासन व जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट पिछले कई दिनों से सी आर डी ई- कृषि विज्ञान केंद्र सीहोर से बचाव एवं सतर्कता बरतने के लिए कहां जा रहा है।
टिड्डी दल मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में घूम रहा है सीहोर जिले के तहसील क्षेत्रों व ग्रामीण स्तरों में टिड्डी दल को लेकर किसान बहुत असमंजस में है अपने अपने खेतों में फसलों की रात दिन रखवाली कर रहा है वही नगर प्रशासन अमले ने भी टिड्डी दल को भगाने के पूरे पूरे इंतजाम कर रखे हैं जैसे ही किसानों व ग्रामीणों के माध्यम से टिड्डी दल की सूचना मिलते ही नगर प्रशासन वह कृषि अमला रातों में खेतों पर पहुंच रहे हैं उसी के चलते जिला कलेक्टर वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरु प्रसाद शर्मा फसलों के नुकसान को देखते हुए नसरुल्लागंज क्षेत्र के अंबा मौजी छीद गांव लाडकुई आदि आधा दर्जन गांवों में बीजेपी के कार्यकर्ता सहित जिला प्रशासन वह नगर प्रशासन अमला के साथ खेतों पर पहुंचे व टिड्डी दल से हुए फसल नुकसान का जायजा लिया
वहीं कलेक्टर अजय गुप्ता ने किसान भाइयों को आश्वासन दिया ओर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए