22 मई 2020, टिमरनी, विजय रामटेक
शाम 7:00 बजे पूरा मार्केट बंद
रहटगाॅव कोरोना महामारी के चलते रहटगांव बाजार शाम 7:00 बजे बंद हो जाता है। तहसीलदार संगीता मेहतो के आदेशानुसार रहटगांव बाजार प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ही खुला रहता है इसमें दूरदराज से आने वाले वनांचल के ग्रामीण जन अपने जरूरतमंदों का सामान खरीद कर शाम होने से पहले अपने घर को चले जाते हैं।
सभी जगह सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाता है । व्यापारी अपना व्यापार सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि सभी के पास दुकानों में सामान कम होता जा रहा है ।वह शाम 7:00 बजे व्यापारी अपनी दुकानें मंगल करके अपने घर चले जाते हैं ।