18 मई 2020, जलील खान
इछावर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में खबर कवरेज करने गये पत्रकार पवन विश्वकर्मा को पुलिस के आला अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया।
पत्रकार पर पुलिस ने झुठा मामला भी दर्ज कर जेल भेज दिया। घटना के विरोध में सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम इच्छावर के पत्रकार साथियों ने ज्ञापन सौंपा! और कहां की उच्च स्तरीय जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। पत्रकार साथियों ने कहा कि पत्रकार सभी प्रकार की खबरे कवरेज कर जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं ।जिसकी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रसंशा भी करते है । मुख्यमंत्री श्री चौहान के गृह जिले सीहोर में दो गुटों के बीच झगड़े की कवरेज करने गये पत्रकार पवन विश्वकर्मा के साथ पुलिस के द्वारा लात- जूतों , बन्दूक के बट से मारपीट कर घायल कर दिया एवं प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजने की पत्रकार साथियों द्वारा इसकी कड़ी निंदा करता है!ज्ञापन सौपते समय पत्रकार दिनेश नागर, ओमप्रकाश वर्मा, रामबाबू वर्मा, अनिल मालवीय, जलील खान, नितेश कुमार वर्मा, हेमंत शर्मा, संतोष बौद्ध, सहित अन्य पत्रकारों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा और कहां की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए!