13 मई 2020, टिमरनी, हरदा, विजय रामटेक
लाॅक डाऊन मे छूट से व्यापारियों को थोड़ी बहुत राहत
टिमरनी तहसील के अंतर्गत आने वाले रहटगांव में लाॅकडाउन मे छूट के कारण व्यापारियों को थोड़ी बहुत राहत महसूस हो रही है कोरोना महामारी के चलते हुए किसी भी ग्राम या नगर में कोरोना मरीज नहीं मिलने के कारण बाजार क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से शाम7:00 बजे तक व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान खोले जा रहे हैं समस्त व्यापारी बंधु अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलकर कर सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए अपना व्यापार चला रहे हैं सभी व्यापारी अपने चेहरे पर मास्क लगाते हैं और ग्राहकों को भी अपने चेहरे पर मास्क लगाने का कहते हैं ।वहीं पुलिस प्रशासन भी सभी आने जाने वालों को समझाईस देते हैं और बिना बजह बाजार में ना आए ऐसी सभी को सलाह देते हैं । कोरोना महामारी के चलते इस समय बाजारों में ग्राहक कम ही दिखाई देते हैं सभी आस लगाए बैठे हैं कि अगर आवागमन के साधन चालू हो जाए तो हमारे व्यापार में थोड़ी सी बढ़ोतरी होगी किसी दुकानदार के पास तो पुराना स्टॉक था वह भी खत्महो गया है इसलिए भी ग्राहकी में अंतर पड़ रहा है। अगर दुकानदार खरीदी भी करे तो कहां से करे बड़े बड़े मार्केट बंद है जैसे इंदौर भोपाल अन्य सभी मार्केट बंद है अधिकतर व्यापारी बड़े शहरों से ही माल खरीद कर लाते हैं परंतु वहां कोरोना के कारण रेड जोन होने के कारण जा नहीं पा रहे हैं।