11 मई 2020, भोपाल, mpinfo
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रीवा संभाग के व्यापारियों से कृषि मंत्री ने की चर्चा
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने आज मंत्रालय से रीवा संभाग के व्यापारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में गरीबों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने व्यापारियों द्वारा इस संकट-काल में की गई गरीबों की सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। मंत्री श्री पटेल ने व्यापारियों से कहा कि वे उनकी समस्याओं का निराकरण करने का हर संभव प्रयास करेंगे।