8 मई 2020, औबेदुल्लागंज
औरंगाबाद से मध्यप्रदेश के 1223 श्रमिकों को लेकर औबेदुल्लागंज पहुंची ट्रेन ।
सभी श्रमिकों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, चाय नाश्ता तथा दोपहर के भोजन के साथ विभिन्न वाहनों से गंतव्य जिलों की ओर किया रवाना ।
मध्यप्रदेश के 1223 श्रमिकों को लेकर औरगांबाद महाराष्ट्र से रवाना हुई ट्रेन प्रातः 07 बजे जिले के औबेदुल्लागंज रेल्वे स्टेशन पहुंची।
यह 1223 श्रमिक बैतूल, खण्डवा, खरगौन, दमोह सहित प्रदेश के 24 जिलों के निवासी है।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने 07 मई को रात्रि में औबेदुल्लागंज का भ्रमण कर आने वाले श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
ट्रेन से आने वाले श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए रात्रि में ही पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सकों तथा पुलिस दल की ड्यूटी लगाई गई थी। अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एपी सिंह तथा एसडीओपी सुबह से ही रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित थे। श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सकों के 09 दल गठित किए गए थे, जिनके द्वारा सभी 1223 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रत्येक दल में चार सदस्य शामिल थे।
प्रशासन द्वारा सभी श्रमिकों को चाय, नाश्ता कराया गया तथा भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। इसके पश्चात श्रमिकों को विभिन्न वाहनों के माध्यम से उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया। मण्डीदीप की औद्योगिक संस्थाओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से श्रमिकों को भोजन के पैकेट के साथ-साथ साबुन, डिटाॅल, हैण्डग्लव्स, राशन किट सहित अन्य आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई।
एक बीमार व्यक्ति को हमीदिया अस्पताल किया गया रैफर
औरंगाबाद से आए श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ग्वालियर जिले के ग्राम बेहट निवासी एक व्यक्ति गंभीर रूप से पाया गया, जिसे तुरंत एम्बूलेंस के माध्यम से हमीदिया अस्पताल भोपाल रैफर किया गया है। बीमार व्यक्ति के साथ परिवार के तीन सदस्य भी हैं। कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा स्वयं ग्वालियर कलेक्टर को बीमार व्यक्ति के संबंध में अवगत कराया गया।