6 may 2020,ओबेदुल्लागंज
मेरे काम करने का तरीका समझ ले अधिकारी,जब भी समीक्षा बैठक हो होमवर्क पूरा करके आये । सुरेन्द्र पटवा
पूर्व मंत्री एवं भोजपुर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र पटवा ने जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज में सभी विभागों को समीक्षा बैठक ली।
कोरोना महामारी से बचाव और उससे निपटने के लिए यह बैठक रखी गई थी बैठक में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।
सुरेंद्र पटवा ने ओबेदुल्लागंज मण्डीदीप नगर की सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि नेशनल हाइवे 12 पर बिजली घर के सामने कचरे के ढेर को वहाँ से हटाया जाए एवं कहा कि पूरे क्षेत्र में गंभीरता से सेनेटाइजर कराया जाए ।
साथ ही पटवा ने औबेदुल्लागंज में घर घर मास्क और सेनेटाइजर देने के लिए नगर पंचायत सीएमओ से कहा ।
क्षेत्र में जगह जगह बिजली के ट्रांसफार्मर नीचे जमीन पर लगे है उन्हें 15 दिनों में ऊपर कराकर दुरुस्त किये जाने के निर्देश डी ई कुशवाह ओबेदुल्लागंज को दिए
वन विभाग में अवैध जंगल कटाई और बढ़ते वन माफियाओ पर शक्ति से लगाम लगाने साथ ही बरखेड़ा रेंज में वन कर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले में सुस्त रवैया अपनाने पर भी पटवा ने डी एफ ओ अनिल सिंह को फटकार लगाई एवं अनिल सिंह डी एफ ओ की कार्यशैली के प्रति आपत्ति जताते हुये गंभीरता से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए ।