मांगी थी जो दुआ वो आसमा से टकरा कर लौट कर वापस ना आ सकी- मशहूर अभिनेता इरफान खान ने ली अंतिम सांसे

29 अप्रैल 2020,

इरफान खान अब नहीं रहे।

श्रद्धांजलि

पिछले हफ्ते वे मुंबई के अपने घर के बाथरूम में गिर गए थे। उन्हें मुम्बई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार खबर आई उनका इंतकाल हो गया है। उम्र महज 53 साल ही थी। चार दिन पहले की बात है, शनिवार को जयपुर में इरफान की अम्मी सईदा बेगम की मौत हुई थी। वे 95 साल की थीं। इरफान नहीं जा पाए थे।

इरफान मूल रूप से जयपुर के ही रहने वाले थे। वे बेहद बीमार थे। सालभर पहले ही लंदन से एक साल तक इलाज कराकर लौटे थे। फिर एक फिल्म की थी, जो अभी मार्च में ही रिलीज हुई है। नाम है ‘अंग्रेजी मीडियम’।

 दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर यानी एक रेयर किस्म के ब्रेन कैंसर का पता चला था। तब उन्होंने ट्वीट करके कहा था- ‘जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जो आपको आगे लेकर जाता है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »