भारत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
छोटे मैदानों का फायदा अगर मेजबान टीम को है, तो भारतीय बल्लेबाजों को भी होगा. भारतीय बल्लेबाज यह साबित कर चुके हैं कि वह किसी भी मैदान पर रन बना सकते हैं. अब ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम भारत की ताकत है. रोहित शर्मा और आईसीसी अवॉर्ड्स में धूम मचाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में जमकर बोला, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शांत रहे थे.
मध्यक्रम में भारत के लिए सबसे अच्छी बात है कि महेंद्र सिंह धोनी फॉर्म में लौट आए हैं. ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में भारत की जीत की अहम वजह धोनी का तीनों मैचों में अर्धशतक रहा था. धोनी से उसी फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद होगी. साथ ही केदार जाधव भी अपने बल्ले की चमक को बरकरार रख विश्व कप के लिए दावे को मजबूत करना चाहेंगे.
उधर, टॉम लाथम और ट्रेंट बोल्ट की वापसी से कीवी टीम को और मजबूती मिली है. ऊपरी क्रम में कप्तान केन विलियमसन, लाथम, मार्टिन गप्टिल हैं, तो वहीं मध्यक्रम में रॉस टेलर जैसा नाम है. कॉलिन मुनरो वनडे में टी-20 की सफलता को जारी रख पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी.
मैच बुधवार 23 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच नेपियर के मैक्लीन पार्क ग्राउंड में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होगा. टॉस सुबह 7.00 बजे किया जाएगा.
रिद्धिमा