20 अप्रैल 2020, भोपाल
स्वास्थ्य अमले द्वारा भोपाल दुग्ध संघ कार्यालय पहुंचकर समस्त स्टाफ की जांच और थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
आज स्वास्थ्य विभाग के अमले ने भोपाल दुग्ध संघ कार्यालय में पहुंचकर समस्त अधिकारी कर्मचारियों और स्टाफ की जांच की ।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस सांची पार्लर, संचालक कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके चलते संबंधित क्षेत्र और सांची दुग्ध संघ के समस्त स्टाफ की सैंपलिंग, जांच और थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने शहर भर में लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन को प्रभावी बनाने पुलिस द्वारा सख्ती से इसका पालन कराया जा रहा है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रतिदिन शहर में चिन्हित किए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों में पहुंचकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों पर भी आम जनों की सैंपलिंग, जांच और थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इस कोरोना संक्रमण के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का संपूर्ण अमला जंग के रूप में अपना कार्य संचालन कर रहा हैं। वही जिला प्रशासन द्वारा कई एहतियातन कदम भी उठाए जा रहे हैं।