20 अप्रैल 2020, नसरुल्लागंज
लक्ष्मी नारायण अग्रवाल सीहोर
नसरुल्लागंज कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पूरा नगर प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था में लगा हुआ है वही एक नई मिसाल देखने को सामने आई।
ग्राम हाथी घाट में ज्योति कुशवाह पति सिया राम कुशवाह जोकि डिलीवरी पीड़ा के दौरान एंबुलेंस 108 उपलब्ध नहीं होने के कारण ज्योति कुशवाहा की हालत नाजुक स्थिति में आने से नसरुल्लागंज निवासी पूरन नाम काव्यक्ति को किसी ग्रामीणों ने सूचना दी जिस पर पूरन द्वारा नसरुल्लागंज नायब तहसीलदार रमा कालबा को सूचना दी गई।
जिस पर आनन फानन मे बगैर कुछ देखें अचानक अपने वाहन से ग्राम हाथी घाट पहुंचकर ज्योति कुशवाहा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसरुल्लागंज मे लाकर भर्ती करवाया गया।
जहां पर ज्योति कुशवाहा को पुत्र रतन की प्राप्ति हुई जिससे उनके परिवार वालों ने नायब तहसीलदार का आभार प्रकट किया