19 अप्रैल 2020, इछावर, जिला सिहोर, जलील खान
कोरोना की महामारी का दुसरा चरण जारी है। आज पुरी दुनिया एक और जहाँ कोरोना की माहमारी से परेशान है और इछावर नगर सहित क्षैत्र भी पिछले 24 अप्रैल से लाँकडाउन होने से केई गरीबो के रोजगार बंद है। दिन भर कमाई कर रोज खाने कमाने वाले परिवार की मुसीबते बढ गई है और जैसे तैसे अपने परिवार का लालन पलान करने परिवारो पर मुसिबत का पहाड टुट गया है।
आज ऐसे जरूरतमदो को इस मुसीबत की घडी मे उनके घरो तक भोजन पैकेट बनवा कर प्रति दिन उनकी सेवा मे तन,मन,धन के साथ जुटे है । और उनको प्रति दिन अच्छे से अच्छा भोजन बनवा कर उनके घरो तक पहुचा रहे है । बिना किसी भेदभाव के जरूतमंदो तक भोजन उनके घर पर भेजने का कार्य कर रहे है। इछावर कोरोना से बचाओ नाम से समिति भी इस कार्य मे सहयोग कर रही है ।
वही प्रशासन का सहयोग भी मिल ऋहा है । समिति के सदस्यों को जैसे ही कोई कोरोना से परेशान लोगो की सुचना मिलती है। टीम जरूतमंदो से संपर्क कर भोजन के पैकेट देने पहुच जाते है। यहाँ पर कोरोना बचाव समिति दुख की घडी मे उन लोगो तक भोजन भेजती है।।अभय मेहता ने अपने कृषि फार्म पर 28 मार्च से मात्र 20 पैकेट शुरुआत की थी लेकिन आज 600 पैकेट के लगभग पहुच चूके है । आज 23 वे दिन रविवार को एमबी होम्स निवासियों द्वारा खीर सब्जी का प्रबंध किया गया दुख की घडी मे इछावर सहित सीहोर जिले मे एक मिसाल बने अभय 28 मार्च से अब तक दस हजार खाने के पैकेट जरूतमंदो को वितरित करने मे एक मिसाल बन चूके है। अभय मेहता के इस कार्य की नगर सहित जिले मे प्रशांसा की जा रही है। म.प्र. काँग्रेस सचिव मेहता का कहना है की यह भोजन वितरण का कार्यक्रम इस दुख की घडी मे निरंतर आखिरी तक जारी रहेगा।