भोपाल के अस्पतालों की बदली हुई व्यवस्था की जानकारी जिससे इमरजेंसी में मरीज़ न हो परेशान

भोपाल, शनिवार, 18 अप्रैल 2020, mpinfo

भोपाल में कोरोना के मरीज़ों के अलावा अन्य मरीज़ों के लिए ओपीडी को लेकर बदलाव हुए हैं।

अलग-अलग बीमारियों के लिए अलग-अलग हॉस्पिटल चिह्नत किए गए हैं।

जानिए किन अस्पतालों में सामान्य मरीजों का इलाज होगा व कहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का।

हमीदिया अस्पताल

  • सामान्य मरीजों की ओपीडी सुबह 9 से 2 बजे तक। 
  • इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चालू। 
  • हार्ट अटैक, कैंसर, किडनी के गंभीर मरीजों का इलाज जारी। 
  • नए ओपीडी ब्लॉक में सर्दी-जुकाम, खांसी का इलाज।

जेपी अस्पताल

  • सामान्य बीमारियों के लिए ओपीडी सुबह 9 से शाम 4 बजे। 
  •  प्रसूताओं के इलाज की अलग से व्यवस्था की गई है। 
  • इमरजेंसी यूनिट 24 घंंटे चालू।
  • जरूरत पड़ने पर सामान्य बीमारी के मरीज भर्ती हो सकेंगे।

बीएमएचआरसी

  • गैस पीड़िताें के साथ-साथ सामान्य मरीजाें का इलाज की सुविधा दो दिन में फिर शुरू होगी।
  • ओपीडी सुबह 9 से शाम 5 तक।  
  •  इमरजेंसी यूनिट 24 घंटे चालू। Áयहां 340 बेड कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए रखे गए हैं। 

गैस राहत अस्पताल

  • कमला नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, मास्टर लाल सिंह, खान शाकिर अली अस्पताल समेत बीएमएचआरसी की चांदबड़ यूनिट्स में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी में सामान्य व गैस पीड़ित जा सकते हैं।

कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का इलाज यहां

एम्स

  • आईसीयू बेड 10, वेंटिलेटर 10 और 70 बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रखे गए हैं। अन्य मरीजों को सिर्फ इमरजेंसी में इलाज।

चिरायु

  • आईसीयू बेड 50 व 100 वेंटिलेटर आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा 800 बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजाें के लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »