15 अप्रैल 2020, mpinfo
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के अन्नदाता किसानों से अन्न का हर एक दाना खरीदा जायेगा। उन्होने बताया कि प्रदेश में बुधवार 15 अप्रैल से किसानों से रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से अपील की है कि एसएमएस द्वारा खरीदी केन्द्रों पर पहुँचने का दिनांक और समय प्राप्त होने पर ही अपनी उपज लेकर वहां पहुँचे। श्री चौहान ने किसानों से आग्रह किया है कि खरीदी केन्द्रों पर पूरी कार्यवाही में सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन जरूर करें, जिससे कोरोना संक्रमण की स्थिति उत्पन्न न हों।