13 अप्रैल 2020, इछावर, जलील खान
उपभोक्ताओं के लिए बैंकों में सुविधाओं के इंतजाम नही होने से कई उपभोक्ता चटकती धूप मे लंबी लाईनो मे खड़े व बैठे दिखाई देते है वहीं इन स्थानो पर जम कर हो रही है भीड। ओर नही रखा जा रहा सोशल डिस्टेन्स का ध्यान।
छाया , पेयजल की सुविधाओं के अभाव में लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
शासन द्वारा जनधन खातों में डाली गई राशि निकालने के लिए इस समय इछावर नगर सहित आसपास गावों के लोग बड़ी संख्या में बैंक पहुंच रहे हैं , लेकिन बैंकों में व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण यहां आने वाले उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि बैंक मे केई जगह प्रबंधन द्वारा छाया, पेयजल आदि सुविधाओं के कोई इंतजाम नहीं किए गए है । ऐसे में यह उपभोक्ता छाया वाले स्थान पर झुंड के रूप में एकत्रित हो रहे हैं। इससे सोशल डिस्टेंसिग का मखौल उड रहा है। साथ ही सामाजिक दूरी नहीं होने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है।
इसमे खास बात यह है कि चार दिन पहले ही एडिशनल एसपी समीर यादव द्वारा नगर भ्रमण के दोरान बैंक प्रबंधन से उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु छाया ओर पेयजल आदि के इंतजाम करने के अलावा सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी सोमवार को इछावर मे जिला सहकारी बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीणी बैंक एव कई सुविधा केन्द्रों पर ऐसा लग रहा था की इछावर मे लाँक डाउन एंंव सोशल डिस्टसिग इन स्थानो पर लागू नही है यहा पर अच्छी खासी भीड़ भाड़ दिखाई दे रही थी ।