चुनाव से पहले PM मोदी बोले
लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का समय बचा है. चुनाव के नजदीक आते ही मोदी सरकार की ओर से वो हर दांव आजमाए जा रहे हैं जिसके जरिए हर वर्ग के वोटर्स को लुभाया जा सके.
जनरल कैटेगरी में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया गया. इसी तरह 40 लाख तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को जीएसटी फ्री कर छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत दी गई. वहीं सरकार चुनाव से पहले किसानों और बेरोजगारों के लिए भी कई खासस्कीम्स देने की तैयारी में है. एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सरकार छोटे कारोबारियों को सस्ते दर पर लोन देने की तैयारी कर रही है. इन कारोबारियों को ब्याज में 2 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा छोटे कारोबारियों को मुफ्त में एक्सीडेंट इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल सकती है. यह इंश्योरेंस 5 से 10 लाख रुपये तक का हो सकता है. एजेंसी के मुताबिक इन दोनों मुद्दों पर पीएम मोदी विचार कर रहे हैं. ऐसे में इस वर्ग के लोगों में मोदी सरकार को लेकर नाराजगी रही है. यही वजह है कि बीते कुछ समय से सरकार की ओर से कारोबारियों को लुभाने के प्रयास किए जा रहे हैं.