PM Modi : आएंगे अच्‍छे दिन!

चुनाव से पहले PM मोदी बोले

लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का समय बचा है. चुनाव के नजदीक आते ही मोदी सरकार की ओर से वो हर दांव आजमाए जा रहे हैं जिसके जरिए हर वर्ग के वोटर्स को लुभाया जा सके.

जनरल कैटेगरी में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया गया. इसी तरह 40 लाख तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को जीएसटी फ्री कर छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत दी गई. वहीं सरकार चुनाव से पहले किसानों और बेरोजगारों के लिए भी कई खासस्कीम्स देने की तैयारी में है.  एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सरकार छोटे कारोबारियों को सस्ते दर पर लोन देने की तैयारी कर रही है. इन कारोबारियों को ब्याज में 2 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा छोटे कारोबारियों को मुफ्त में एक्‍सीडेंट इंश्‍योरेंस की सुविधा भी मिल सकती है. यह इंश्‍योरेंस 5 से 10 लाख रुपये तक का हो सकता है. एजेंसी के मुताबिक इन दोनों मुद्दों पर पीएम मोदी विचार कर रहे हैं. ऐसे में इस वर्ग के लोगों में मोदी सरकार को लेकर नाराजगी रही है. यही वजह है कि बीते कुछ समय से सरकार की ओर से कारोबारियों को लुभाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी में छूट की सीमा को बढ़ाकर सालाना 20 लाख से 40 लाख रुपये कर दिया है. यानी 40 लाख रुपये तक के टर्नओवर वाले कारोबारी अब जीएसटी के दायरे में नहीं आएंगे. इसके अलावा काउंसिल की बैठक में कंपोजिशन स्कीम की सीमा 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी गई. यानि जिन कंपनियों का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये तक है, वह अब इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »