नसरूललागंज की सीमाएं प्रतिबंधित

8 अप्रैल 2020, नसरुल्लागंज

नसरूललागंज की सीमाएं प्रतिबंधित, कोरोना मरीजों
के देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर लिया निर्णय।


नसरुल्लागंज —-नगर में जिला प्रशासन के निर्देश पर  नसरुल्लागंज की चारों तरफ की सीमाओं को पुलिस ने  सील कर दिया है।

किसी भी व्यक्ति को बगैर उचित कारण व पास के आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नगर निरीक्षक शिशिर दास ने बताया कि आस पास के जिलों में कोरोना पाज़िटिव मिलने से नगर की सीमाओं को सुरक्षित करना आवश्यक हो गया था इस लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सीहोर जिले की भांति ही नगर को मुख्य मार्गों से जोड़ने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है हर आने जाने वाले बाहरी व्यक्ति की इंट्री की जा रही है ।

नसरूललागंज के नर्मदा तटों की सीमाएं भी सील करते हुए वहां चैक पोस्ट बना दिए गए हैं।
सबेरे बाजार खुलते समय ही बैरियर हटाए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक श्री शिशिंद्र चौहान के निर्देश पर   एस डी ओपी प्रकाश मिश्रा नगर निरीक्षक शिशिर दास  समस्त पुलिस महकमे को साथ लेकर नगर एवं क्षेत्र की कानून व्यवस्था को संभाले हुए हैं वही सीहोर जिलाधीश श्रीअजय गुप्ता के निर्देश पर , एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया , तहसीलदार पीसी पांडे , , ब्लाक मेडिकल आफिसर डा मनीष सारस्वत, सीएमओ प्रहलाद मालवीय एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को साथ लेकर स्थिति को संभाले हुए हैं।
 

नगर परिषद  व पुलिस प्रशासन के वाहनों के माध्यम से लोगों को बार बार समझाइश देकर घर में रहने अनावश्यक बाहर न निकलने मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।


एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया ने सभी नगरवासियों से हर बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना पुलिस या अस्पताल को देने की अपील की है। जिससे उस व्यक्ति की मेडीकल स्क्रीनिंग कर नगर को सुरक्षित रखा जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »