इछावर क्षेत्रों के ग्रामीणी को किया जागरूक ग्रमीणों को निःशुल्क बाटे सेनीटाइजर एवं मास्क, भोजन मौहया करवा रहे ।

29 मार्च 2020, इछावर, जलील खान

इछावर क्षेत्रों के ग्रामीणी को किया जागरूक ग्रमीणों को निःशुल्क बाटे सेनीटाइजर एव मास्क भोजन मौहया करवा रहे ।

लाँकडाउन के चलते कई गरीब , मजदूरों को भोजन की समस्या का सामना करना पड रहा है , इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जहां कई लोग देवदूत बनकर इनको दोनों वक्त का भोजन मुहैया करवा रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घर- घर जाकर निशुल्क मास्क व सेनीटाइजर बांट रहे है।

रविवार को गांव दौलतपुर मे कुछ युवाओं ने घर- घर जाकर ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया साथ ही उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें जागरूक किया।

गांव के मनोहर मालवीय ने करीब 2 सौ से अधिक मास्क बनवाकर रविवार को अपने साथी सुनील मालवीय , ममलेश बड़ोदिया आदि के साथ घर-घर जाकर ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया।साथ ही उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी किया । इनके इस कार्य की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »