27 मार्च 2020, भोपाल, रिद्धिमा
जुमे को होने वाली सामूहिक नमाज में सिर्फ चार से पांच लोग ही मस्जिद में नमाज अता कर सकेंगे।
मुस्लिम समाज ने बड़ा फैसला लिया है। अब शहरस की मस्जिदों में सामूहिक नमाज नहीं होगी। लोगों को घर ही नमाज अता करने कहा जा रहा है।