26 मार्च 2020, इछावर, जलील खान
इछावर काँग्रेस नेता अभय मेहता ने इछावर की मीडिया से कहा- इछावर मे सब मिलजुलकर परेशानियों को हल करेंगें ।
इछावर की मिडिया को जानकारी देते हुऐ कहा की कोरोना बीमारी को लेकर किसी भी नगरिक को घबराने की बात नही है। और हम और आप सब मिलकर इस दुनियां मे तेजी से पैर पसार रही बिमारी से बचाव के लिये प्रयास करेगे ।
वहीं इछावर के काँग्रेस नेता एवं म.प्र.के काँग्रेस सचिव अभय मेहता ने आज इछावर के शासकीय कार्यलय तहसील थाना एवं इछावर नगरपालिका कार्यलयों मे पहुचकर डबल कोटेड मास्क का वितरण प्रत्येक कार्यलयों के कर्मचारियों को वितरण किये साथ ही इछावर के समस्त पत्रकारों को भी वितरण किये गये।
वहीं इछावर नगर के प्रत्येक वार्ड मे भी घर.घर जाकर जरूरत मंदो को मास्क का वितरण किया जायेगा साथ ऐसे जरूरत मंद गरीब लोगों को भोजन भी इस दुख की घड़ी में वितरण किया जायेगा जो गरीब है और वास्तविक हकदार है ऐसे लोगो को भोजन वितरण किया जायेगा । लोगों को घबराने की जरुरत नही है । इस माहमारी कोरोना से हम आप सब मिलजुलकर मुकाबला करेगे ।