26 march, icchawar jalil khan
इछावर मे बुधवार को सुबह से ही इछावर के लोग घटनाओं के शिकार के जाल मे फसते दिखाई दिये.
जहाँ सबसे पहली घटना इछावर नगर के वार्ड क्रमांक 12निवासी जितेंद्र का छै माह का बेटा मकान मे आग लगने से घटना का शिकार हो गया तो वही इछावर नगर की दुसरी घटना उस समय हो गई जब इछावर नगर के कोपरेटिव बैक मे भ्रत्य के पद पर पदस्थ कर्मचारी राधेश्याम पिता दूलिचद जब इछावर बालक हायर सेकेंडरी स्कुल के पीछे बडी मे कांडो को डंकने गया था तभी जोरदार गरज के साथ आसमान से बिजली गिरने से वहां धमक के साथ जमीन पर गिर गया जिससे वह घायल हो गया जिसे इछावर के स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती किया गया है बिजली उसके शरीर पर गिरने की पुष्टि नही हो पाई है। ऐसा बताया जा रहा है कि बिजली की गरज धमक के कारण गिरने से राधेश्याम वर्मा घायल हुऐ है जिनका इलाज इछावर के स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहा है ।
वही तीसरी घटना इछावर के ग्राम सेमली मे भी दोपहर मे ग्राम सेमली के किसान दिनेश शर्मा पिता चिरोंजी लाल शर्मा की गेहूं की फसल उनके खेत मे ही काटकर पटक दी थी खेत मे से बिजली के तार निकले है ऐसा बताया जा रहा है कि उस बिऊली तारो मे से फसल पर चिगारी गिर गई जिससे खेत मे पडी फसल जलकर खाक हो गई ।
वहीं इछावर क्षैत्र के ग्राम राजपुरा ग्राम देहखेडी मोहनपुर नोआबाद निपानिया सिक्का हालिया खेडी जोगडाखेडी रामपुरा आदि ग्रामो मे पानी के साथ ही कही कही ओले गिरने के कायास लगाये जा रहे है ।लेकिन इन से अधिक नुकसान होने की संभावना नही है। ।
वैसे इछावर नगर सहित आसपास के लोग आग बिजली पानी की घटनाओं से ग्रस्त रहे ।