24 मार्च 2020, जलील खान
इछावर नगर मे प्रशासन की और से आम जनता से अपील की जा रही है।
जिलादण्डाधिकारी द्वारा आदेश मे आम जनता से अपील की जा रही है की कोरोना वायरस बीमारी को देखते हुऐ इछावर नगर मे धारा 144 लागू कर दी गई है ।
जिसमे एक स्थान पर चार या चार से अधिक व्यक्ति समूह मे ख़ड़े ना रहे कोरोना वायरस से सावधानी हेतू नागरिक अपने अपने घरो मे रहे। यात्रा नही करे। तथा अपनेअपने व्यवसियक प्रतिष्ठान भी दिनाँक 31/3/2020तक बंद रहेगे । ताकि करोना वायरस के संक्रमण से आम जनता का बचाव हो सके।
किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलने पर इछावर स्वास्थ्य केद्र या तहसील कार्यालय एवं इछावर थाने मे सुचना दे । इस के साथही आज इछावर नगर पुरी तर लाँकडाउन हो गया नगर मे बाजार सहित आसपास के प्रतिष्ठान बंद है ।