24 march sehore
प्रदेश, जिला एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
मध्यप्रदेश में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एव कारोनो वायरस के संक्रमण की रोकथाम संबधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश स्तर एवं जिला व तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 104, जिला स्तरीय 07562-226470 है तथा तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम में सीहोर का दूरभाष नंबर 07562-222734, आष्टा 07560-245400, जावर 07560-259200, श्यामपुर 8225894011, इछावर 07561-274424, नसरूल्लागंज 07563279333, बुदनी 07564-234548 एवं रेहटी तहसील के कंट्रोल रुम का नंबर 9893549522 है।
कंट्रोल रूम प्रतिदिन 24 घंटे चालू रहेंगे। कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर इन केन्द्रों पर सूचना दी जा सकती है।