23 march 2020, टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट
*रहटगाॅव मे कोरोना वायरस को देखते हुए सतर्कता बरती गई ।
टिमरनीतहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रहटगांव में माननीय तहसीलदार महोदय के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत मे मुनादीकराते हुए आज भी पूर्ण रूप से बंद रखा गया ।जिसमें सिर्फ सब्जी की दुकान खोली रखी गई और पुलीसअपनी नजर रखते हुए प्रधानमंत्री के आदेश का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ।रहटगांव ग्राम पंचायत में 144 धारा लागू की गई जिसमें सभी ग्राम वासियों को अवगत कराया गया कि वह अपने घर में रहे और अति आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले या बाजार जाएं अन्यथा नहीं जाएं।