कमलनाथ ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने की अपील की

21 march 2020,

कमलनाथ ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने की अपील की

कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने आईसीएमआर का हवाला देते हुए बताया कि कोरोना वायरस फैलने के चार चरण हैं। पहले चरण में विदेशों से संक्रमित होकर भारत आए लोग हैं। इस वजह से मध्यप्रदेश में यह पहली स्टेज है। दूसरे चरण में स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलता है। इस चरण में वे लोग हैं, जो किसी विदेश से आए व्यक्ति के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन को निर्देशित किया गया है। तत्काल तत्परता से कार्यवाही करते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए जो विदेश से लौटे लोगों के सम्पर्क में आए हैं, ताकि उन्हें आइसोलेशन में रखा जा सके। तीसरा और थोड़ा ख़तरनाक स्तर है ‘कम्युनिटी ट्रांसमिशन’ का, जिसे लेकर बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी ज्ञात संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना या वायरस से संक्रमित देश की यात्रा किए बिना ही इसका शिकार हो जाता है। चौथा चरण होता है, जब संक्रमण स्थानीय स्तर पर महामारी का रूप ले लेता है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने अपील की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »