20 मार्च 2020, भोपाल, रिद्धिमा
फ्लोर टेस्ट के पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया और 1.30 बजे राज्यपाल लालजी टंडन को सौंपा।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि भाजपा को 15 साल और मुझे 15 महीने मिले। जब हमारी सरकार बनी तो हर 15 दिन में भाजपा नेता कहते थे कि ये सरकार पंद्रह दिन-महीनेभर की है।
सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन कमलनाथ के इस्तीफे के बाद अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। उनके इस्तीफे के साथ ही भाजपा के लिए सरकार बनाने का दावा पेश करने का रास्ता साफ हो गया है