20 मार्च 2020, इछावर जलील खान
इछावर विधूत मण्डल के कर्मचारियों ने दिनांक 19 मार्च 2020 को अमलाह वितरण केंद्र में विद्युत बकाया दारो उपभोक्ताओं पर कुर्की की कार्यवाही की।
जिसमें बकायादार उपभोक्ता
(1) ओकर सिंह खुशीलाल ग्राम भोजपुरा बकाया राशि 32116 जमा नही करने पर मोटरसाइकिल एम.पी 037एम,कयू 5320
(2) पीर खा /मदरी खा बकाया राशि 32663
(3) जमीला बी पीर खा बकाया राशि 14484, जमा नही होने पर एक ट्रेकटर जोंडियार जप्त किया गया है।
(4) गंगा राम /पतिराम, ग्राम धामन्दा बकाया राशि 31831, एक मोटर सायकल एम,पी, 37,एम,एन, 2553जप्त की गई है ।
(5)कमल सिहं माँगी लाल ग्राम धामंदा बकाया राशि 31238,एक मोटरसाइकिल ,एम.पी,37,एम,एल, 3055 की कुर्की की गई है।
(6) कमलसिंह /ग्राम धामन्दा बकाया राशि 222550 एवं माँगी लाल ग्राम धामन्दा बकाया राशि 31288 जमा नही होने की वजह से कार्यवाही की गई है।
(7) फुन्दीलाल ग्राम कुल्हाड़ी बकाया राशि 102529 जमा नही होने के कारण एक मोटर सायकल जप्त की गई है। ।
(8) माधोसिंह /रजीत सिह ग्राम छापरीतालुक बकाया राशि 74425।
(9) सीताराम / मानक ग्राम भगवतपुरा बकाया राशि 80324 जमा नही करने के कारण एक आयशर ट्रेकटृर जप्त किया गया है।
(10) सेवाराम / सरदार सिह ग्राम गोलूखेडी बकाया राशि 54106, जमा नही होने के काररण उपभोक्ता की एक मोटर सायकल एम.पी 037,एम,एस,0603 की कुर्की की गई है।
(11) सरदार सिहं / देवा जी ग्राम लसूड़ियासेखू बकाया राशि 38721, जमा न होने के कारण एक मोटरसाइकिल की कुर्की की गई है।
(12) रंजीत सिहं / बाला ग्राम धांमन्दा बकाया राशि 48150 को समय पर जमा नही करने पर एक महेन्द्र ट्रेकटर की कुर्की की गई है।
इछावर के विधूत मण्डल यंत्री चंद्रशेखर, एम एल जैन कनिष्ठ यंत्री अमलाहा, कैलाश चौधरी सहायक यंत्री अधीक्षण कार्यालय सीहोर, एवं लाइन स्टाफ मिश्रीलाल लाइनमैन, राधेश्याम शिवहरे लाईन सहायक, विज्ञान पुरी गोस्वामी लाइन परिचालक, एवं आउट सोर्स कर्मचारी जय सिंह मालवीय, नरेश वर्मा, देवराज मालवीय, जितेंद्, पवन वर्मा मीटर रीडर, जय वर्मा मीटर रीडर इत्यादि की उपस्थिति में अमलाहा वितरण केंद्र में कुर्की की कार्रवाई की गई।