19 मआर्च 2020, रिद्धिमा
मार्च 18 बुधवार, 2020 को सुकर्मा फाउंडेशन के अंतर्गत कोरोना वायरस जागरूकता के लिए साईंखेड़ा (नरसिंहपुर) में अस्पताल चौराहा से नगर परिषद् तक रैली निकाली।
नगर परिषद प्रांगण में जागरूकता अभियान के अंतर्गत हुई नुक्कड़ सभा जिसमें डॉ राकेश कोहरे ने लोगों को वायरस से बचने के उपाय बताएं कि कैसे हम अपने स्वयं का बचाव करें।कार्यक्रम में उपस्थित रामेश्वर दयाल बसेड़िया ने कोरोना के बचाव के उपाय बताये और बच्चे बड़े बुजुर्गो को हाँथों की सफाई को लेकर जोर दिया।