18 मार्च 2020, इछावर, जलील खान
मां नर्मदा के सीने को छलनी करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। लगातार ओवरलोड और बिना नंबरों के डम्फर निकल रहे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सब खेल पैसों के दम पर हो रहा है।
इछावर नगर से दिवड़िया रामनगर जाने वाले रोड पर लगातार यह डंपर निकल रहे हैं खास बात तो यह है की 100 डायल भी इन डम्फरों का पीछा करती है लेकिन कार्रवाई क्यों नहीं होती है बुधवार को दिवड़िया रोड पर एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। पानी की टंकी के पास से रोजाना की तरह हंड्रेड डायल ने रेत के डंपर का पीछा किया और आगे मीडिया के कैमरों को देख हंड्रेड डायल ने वापसी कर ली इस संबंध में एसडीएम प्रगति वर्मा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसा हो रहा है तो हम कार्रवाई कराएंगे।