11 मार्च 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 7 महिलाओं को अपना ट्विटर हैंडल सौंपा.
सबसे पहले ट्विटर चेन्नई की स्नेहा मोहनदास ने संभाला था, आखिरी में बिहार के मुंगेर की वीणा देवी ने जो मशरूम की खेती हैं.
वीणा देवी ने लिखा- आज मुंगेर की महिलाएं पूरे देश के सामने एक मिसाल पेश कर रही हैं. घर में खेती से लेकर उपज को हाट में बेचने तक सारा जिम्मा खुद अपने कंधों पर उठाती हैं. इसलिए मैं देश की सभी महिलाओं से यही कहूंगी – बाहर निकलिए, खुद काम कीजिए और तब देखिए कितना अच्छा लगता है.
वीणा देवी साल 2013 से मशरूम की खेती कर रही हैं. वह महिलाओं को इस खेती के बारे में बताती हैं. जिससे महिलाएं घर पर ही खेती कर अपनी जीविका चलाती हैं. वीणा देवी ने बताया कैसे साल 2013 में मशरूम की खेती की शुरुआत की थी.