8 march 2020, bhopal, riddhima
डीएसपी पाठक के यहां से मिली एक करोड़ की संपत्ति।
डीएसपी पाठक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ है पाठक के जबलपुर भोपाल एवं बनारस के आवासों पर छापा मारकर करीब एक करोड़ की संपत्ति मिली है। लोकायुक्त पुलिस ने जबलपुर में स्थित सरकारी आवास भोपाल स्थित पुलिस के गेस्ट हाउस बनारस स्थित आवास में एक साथ छापा मारा।