7 मार्च 2020, भोपाल, रिद्धिमा
knowledge Bank: 13(बी) हिन्दू विवाह अधिनियम
knowledge Bank मे आज 13(बी) हिन्दू विवाह अधिनियम की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी।
13 (बी) हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दंपत्ति सहमति के आधार पर विवाह विच्छेद का बाद पेश कर सकते हैं इसमें पति द्वारा पत्नी को भरण-पोषण के लिए दी गई एक मुश्त राशि का उल्लेख किया जाता है न न्यायालय 1 तारीख तय कर दंपत्ति को बुलाकर काउंसलिंग करवाता है काउंसलर की रिपोर्ट के बाद दोनों के बयान होते हैं इसके बाद अदालत विवाह विच्छेद की घोषणा करता है।